जुए के अड्डे पर छापा, 13 गिरफ्तार, विशेष पथक की कार्रवाई

    Loading

    अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के विशेष पथक ने विविध स्थानों पर शुरू अवैध धंधों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें स्थानीय सिविल लाइन पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कृषि नगर क्षेत्र से दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2,320 रू. का माल जब्त किया है.

    इसी तरह पुलिस दल ने स्थानीय न्यू तापड़िया नगर क्षेत्र से जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से 2,460 रू. नगद तथा 10 हजार रू. मूल्य का एक मोबाइल इस तरह कुल 12,460 रू. का माल जब्त कर उनके खिलाफ जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया. इसी तरह की कार्रवाई पुलिस दल ने अकोट फैल पुलिस थानांतर्गत आनेवाले रामदास मठ के समीप की.

    इस कार्रवाई में दो जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 930 रू. का माल जब्त किया है. उसके बाद रामदासपेठ थाने के तपे हनुमान मंदिर के पास पांच जुआरी पकड़े गए. उनके पास से 40 हजार रू. मूल्य की एक मोटरसाइकिल, 10 हजार रू. मूल्य का मोबाइल तथा 1500 रू. नगद इस तरह कुल 53,500 रू. का माल जब्त कर उनके खिलाफ रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.

    इस तरह पुलिस दल ने कुल 13 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर चार मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने इन आरोपियों से कुल 68,210 रू. का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल और स्टाफ ने की है.