Dengue
File Photo

    Loading

    शामली (उप्र): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले में डेंगू बुखार (Dengue Fever) फैलने के बाद एक परिवार के तीन बच्चों (Children) की उसके कारण मौत (Death) हो गयी और कई अन्य बीमार हो गए।

    झिंझाना पुलिस थाना इलाके के ओडरी गांव में उजेबा (9), सैफुल्ला (4) और नरगिस (6) की डेंगू बुखार के कारण मौत हो गयी। उन्हें हरियाणा में रोहतक जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये सभी मौतें पिछले तीन दिनों के दौरान हुईं।

    झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नवजीत बेदी ने बताया कि एक चिकित्सा दल को पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए गांव में भेजा गया है। गांव में डेंगू से 12 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है। पूर्व मंडल प्रमुख असलम ने बताया कि उन्होंने गांव में बुखार फैलने के बारे में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया है। (एजेंसी)