File Photo
File Photo

    Loading

    साल 2021 विदा लेने को है। हर साल की तरह साल 2021 में भी क्रिकेट के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। आइए बात करें उन 5 घातक भारतीय गेंदबाजों की, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदों से सबसे ज्यादा शिकार किया। 

    1. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

    भारतीय क्रिकेट टीम के बलखाती घातक स्पिन गेंदों के महारथी रविचंद्रन अश्विन (Ravichanran Ashwin off-spinner Team India) ने इस साल भी गजब ढाया। उन्होंने साल 2021 कैलेंडर ईयर में अब तक खेले कुल 8 टेस्ट मैचों की कुल 16 पारियों में 16.23 की औसत से 52 विकेट हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 3 बार Five Wickets Hall लेने का इतिहास भी रचा। यानी, तीन बार उन्होंने 5-5 विकेट्स चटकाए। इस साल उनका बेस्ट परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने 61 ran देकर 6 विकेट चटकाए।

    2. अक्षर पटेल (Axar Patel)

    टेस्ट मैचों में इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं टीम इंडिया के 27 साला के ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel)। अक्षर ने साल 2021 में अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले है। इन 5 मैचों की 10 पारियों की गेंदबाजी में 11.86 की औसत से उन्होंने कुल 36 विकेट हासिल किए। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 38 रन देकर 6 विकेट चटकाने का रहा। ऑल ओवर वर्ल्ड की बात की जाए तो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले वे चौथे गेंदबाज हैं।

    3. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

    इस सूची में तीसरा नाम है मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)। मोहम्मद सिराज ने 2021 में अब तक कुल 9 टेस्ट मैचों में शिरकत की है। इन 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में अपनी गेंदबाजी में उन्होंने 29.89 की औसत से 28 विकेट हासिल किए हैं। इस दत्म्य उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 73 रन देकर 5 विकेट का रहा है।

    4. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

    टीम इंडिया के महाघातक तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस साल कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। अब तक खेले उन 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों की गेंदबाज़ी में उन्होंने 29.20 की औसत से 25 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत का बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस 64 रन देकर 5 विकेट चटकाने का रहा है। ओवरऑल यानी दुनिया की बात की जाए तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में इस साल वे 15वें पायदान पर हैं।

    5. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

    टीम इंडिया के मारक ऑल राउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साल 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में 5वें पायदान पर हैं। इस साल उन्होंने कुल 7 टेस्ट मैच खेले। उन 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की और 29.75 की औसत से 16 विकेट चटकाए। जडेजा का बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस 40 रन देकर 4 विकेट शिकार करने का रहा।

    – विनय कुमार