omicron
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश (India) में ओमीक्रोन संक्रमितों (Omicron Updates) की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना का नया वेरिएंट अब तक कई राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। इस बीच देश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ-साथ केरल (Kerala) में ओमीक्रोन (Kerala Omicron Updates) का खतरा और भी बढ़ गया है। राज्य में 79 और ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं। एएनआई के अनुसार, केरल में ओमीक्रोन के 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिससे राज्य में पाए गए विभिन्न मामलों की कुल संख्या 421 हो गई है। 

    बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन के मामले में अब बढ़कर 4,868 हो चुके हैं। तो वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं।

    देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है।

    ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546 और कर्नाटक में 479 मामले सामने आए हैं।