nawab
File Photo

    Loading

    मुंबई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) की यूपी में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश चुनाव में NCP-समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मुंबई (Mumbai) में बुधवार को कहा कि, उत्तर प्रदेश चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होना तय है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ये फैसला लिया गया था। हमने जो सीटें मांगी हैं उस पर चर्चा की जाएगी। 

    बता दें कि, इससे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने मंगलवार को मुंबई में कहा था कि, एनसीपी उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। पवार ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने की भी बात कही थी। शरद पवार ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों लेकर शरद पवार ने अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।

    उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर पवार ने कहा था कि, जनता बदलाव की तलाश में है। हम निश्चित रूप से राज्य में बदलाव देखेंगे।विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो रहा है। इसका करारा जवाब यूपी की जनता देगी।