Shilpa Shetty
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री (Actress) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अभी एक मुसीबत (Trouble) से निकली ही थी, की एक नई मुसीबत ने उन्हें फिर आकर घेर लिया है। दरअसल, अंधेरी (Andheri) कोर्ट (Court) ने अभिनेत्री के नाम धोखाधड़ी (Fraud) मामले (Case) में समन (Summons) जारी किया है। इस समन में न केवल अभिनेत्री बल्कि उनकी मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी का भी नाम शामिल है।

    एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक परहद आमरा ने इनपर 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया था। उसने ऐसा दावा किया था, की शिल्पा शेट्टी के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी ने साल 2015 में उससे 21 लाख रुपए का कर्ज लिया था। जिसका भुगतान जनवरी 2017 में करना था, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी इस कर्ज का भुगतान नहीं हुआ है।  

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    बिजनेसमैन परहद आमरा ने यह आरोप लगाया है, की शिल्पा शेट्टी, मां सुनंदा शेट्टी और बहना शमिता शेट्टी इस कर्ज को चुकाने से साफ इंकार कर रहे है। खबरों के मुताबिक, कोर्ट ने समन जारी करते हुए शिल्पा, सुनंदा और शमिता को 28 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।