israeli-prime-minister-naftali-bennett-tests-positive-for-covid-19

उनके मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी।

    Loading

    यरूशलम, इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Prime Minister Naftali Bennett) सोमवार को कोरोना वायरस (Corona Positive) से संक्रमित पाए गए। उनके मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी।

    बेनेट (50) तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक भारत के दौरे पर आने वाले थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या उनकी यात्रा रद्द की जाएगी। बेनेट (Naftali Bennett) के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वह घर से काम जारी रखेंगे।”

    बयान में कहा गया, ‘‘बेनेट आज सुबह रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज, आंतरिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव, इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कल रात हुए आतंकवादी हमले संबंधी घटनाओं की समीक्षा करेंगे।”

    हादेरा में रविवार को एक आतंकवादी हमले में दो इजराइली पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। बेनेट ने हादेरा में एक बैठक में भाग लिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से जारी तस्वीर में वह मास्क पहने दिखाई दिए थे। (एजेंसी)