Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना महामारी की त्रासदी लगभग खत्म होने के कारण अब मनपा की ओर से चलाए जाने वाले वैक्सीनेशन अभियान में भी कटौती करने का निर्णय लिया गया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मनपा प्रशासन ने अब सप्ताह में अलग-अलग दिन, अलग-अलग वैक्सीन देने का प्लान तैयार किया. यहां तक कि पहले संचालित होने वाले 108 वैक्सीनेशन सेंटर्स में भारी कटौती की गई. बताया जा रहा है कि अब 3 दिन कोविशिल्ड, 2 दिन कोवैक्सीन और एक दिन कोर्बेवैक्स वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे. 

    केवल 2 बजे तक टीकाकरण

    मनपा की ओर से वैक्सीनेशन अभियान में किए गए बदलाव के अनुसार बुधवार की सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ही वैक्सीन के डोज दिए जा सकेंगे. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कोविशिल्ड, गुरुवार और शुक्रवार को कोवैक्सीन तथा केवल शनिवार को कोर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध होगी. जानकारों के अनुसार 12 वर्ष आयु के बच्चों को 15 मार्च से कोर्बेवैक्स वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया गया. भविष्य के किसी भी खतरे के लिए तैयार होने का हवाला देते हुए बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. किंतु अब 20 दिनों में ही इस अभियान को समेटकर सप्ताह में एक दिन कर दिया गया. एक ओर मनपा आयुक्त लोगों को वैक्सीन लेने के लिए अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन की गति घटा दी गई.

    इन सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन

    लक्ष्मीनगर जोन :  सुभाषनगर, कामगार कॉलोनी स्थित कामगारनगर यूपीएचसी, जयताला स्थित यूपीएचसी.

    धरमपेठ जोन :  फुटाला स्थित यूपीएचसी, सुदामनगर यूपीएचसी, के.टी.नगर यूपीएचसी, हजारी पहाड़ यूपीएचसी, वीआईपी रोड स्थित डिक अस्पताल, गांधीनगर स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल.

    हनुमाननगर जोन : शाहूनगर स्थित मानेवाड़ा यूपीएचसी, नरसाला यूपीएचसी, हुडकेश्वर यूपीएचसी.

    धंतोली जोन : मानवता हाईस्कूल के पास बाबूलखेड़ा यूपीएचसी, इमामवाड़ा स्थित आइसोलेशन अस्पताल, 

    नेहरूनगर जोन : बीड़ीपेठ यूपीएचसी, बड़ा ताजबाग स्थित ताजबाग यूपीएचसी, दर्शन कॉलोनी स्थित नंदनवन यूपीएचसी, जिजामातानगर स्थित दिघोरी यूपीएचसी.

    गांधीबाग जोन : महल रोग निदान केंद्र, भालदारपुरा यूपीएचसी, मोमिनपुरा यूपीएचसी.

    सतरंजीपुरा जोन : मेहंदीबाग यूपीएचसी, कुंदनलाल गुप्ता यूपीएचसी, जागनाथ बुधवारी यूपीएचसी, शांतिनगर यूपीएचसी, 

    लकड़गंज जोन : डिप्टी सिग्नल यूपीएचसी, पारडी यूपीएचसी, भरतवाड़ा यूपीएचसी, हिवरीनगर यूपीएचसी.

    आसीनगर जोन : पांचपावली यूपीएचसी, कपिलनगर यूपीएचसी, शेंडेनगर यूपीएचसी, 

    मंगलवारी जोन : गोरेवाड़ा यूपीएचसी, झिंगाबाई टाकली यूपीएचसी, इंदोरा यूपीएचसी, नारा यूपीएचसी.