Maharashtra Floods : Flood-like situation in Maharashtra, see horrifying scenes in pictures
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गोंदिया. जिले के 96 गांवों में बाढ़ का हमेशा खतरा बना रहता है. इन गांवों में विशेष उपाय योजना का ब्यौरा तैयार करें, इन गांवों के लिए पर्यायी मार्ग की सूची तैयार करें, इसी तरह बारिश के दिनों में संपर्क टूटने वाले गांवों की सूची तत्काल प्रस्तुत करें, मानसून तथा आपत्ती के समय कार्य प्रणाली की कार्य पद्धति अपडेट करें ऐसे निर्देश जिलाधीश नयना गुंडे ने दिए. उन्होंने मानसून पूर्व तैयारियों की जानकारी ली. बारिश शुरू होने बहुत कम अवधि बाकी है.

    इस वर्ष बड़े पैमाने पर बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. ऐसी परिस्थिति में हर एक विभाग ने सावधान रहना आवश्यक है. जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का सुक्ष्म ब्यौरा तैयार करने की सूचना दी गई है. बाढ़ की परिस्थिति निर्मित होने पर बाढ़ प्रभावित गांवों में समय पर मदद कैसे पहुंचेगी. इस दृष्टि से नियोजन जिला प्रशासन ने किया है. इसी तरह बाढ़ प्रभावित गांवों में दवाई व जीवनावश्यक वस्तुओं की पूर्ति पूर्व ही की जाएगी.

    बाढ़ की जनजागृती करें

    जलाशय का पानी छोड़ते समय ग्रामीणों को पूर्व सूचना दें, मुनादी, सोशल मीडिया आदि का उपयोग करें, अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित निवास, समाज भवन, शाला, मंगल कार्यालय, लॉन, बड़ी इमारते आदि की पहचान कर उसे आरक्षित करें.

    बचाव के लिए प्रशासन सज्ज 

    जिले में बाढ़ परिस्थिति का सामना करने के लिए 23 रबर वाली बोट, 2 फायर बोट, 250 लाईफ जेकेट और 200 लाईफ गार्ड सज्ज हो गए है. उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मंडल अधिकारी, पटवारी, ग्रामसेवक इनके दल बाढ़ परिस्थिति निर्माण होने पर उपाय योजना करेंगे. ऐसी जानकारी जिलाधीश नयना गुंडे ने दी.

    तहसील नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अलर्ट

    जिले की सभी 8 तहसीलों में नियंत्रण कक्ष स्थापन किए गए है. जिसमें 5 कर्मचारी हमेशा उपस्थित रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष से सभी सूचनाओं का आदान प्रदान बाढ़ परिस्थिति में किया जाएगा. जलाशयों का पानी छोड़ते समय ग्रामीणों को पूर्व सूचना दी जाएगी. जिले के सभी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अलर्ट रहेंगे.

    2 स्थानों पर बिजली रोधक यंत्र

    बारिश के दिनों में बिजली गिरने की अनेक घटनाएं घटती है. इन्हें टालने के लिए 2 स्थानों पर बिजली रोधक यंत्र लगाए गए हैं  लेकिन पिछले अनेक वर्षो से यह यंत्र बंद  पड़े हैं. आमगांव तहसील अंतर्गत अंजोरा व गोंदिया तहसील के काटी में बिजली रोधक यंत्र वर्षो पूर्व लगाए गए थे. अब इन यंत्रों ने काम करना बंद कर दिया है या शुरू है इसकी जानकारी जिला आपत्ती व्यवस्थापन विभाग को नहीं है.

    बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची

    जिले के 96 गांवों पर बारिश के दिनों में बाढ़ का खतरा होता है. इसमें तहसीलवार संख्या इस प्रकार है आमगांव 12, सालेकसा 14, देवरी 9, गोंदिया 25, तिरोड़ा 8, सड़क अर्जुनी 15 व अर्जुनी मोरगांव में 14 गांवों का समावेश है. इसमें गोरेगांव तहसील का एक भी गांव शामिल नहीं है.