Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis's tweet amid allegations, shared 'thought of the day'
File Photo

    Loading

    वर्धा. पिछले डेढ़ वर्ष से प्रलंबित शहर के रामनगर लीज की समस्या का निराकरण हो गया है़ विधायक पंकज भोयर ने महात्मा गांधी जयंती पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लीज बढ़ाने की मांग की थी़  इसे सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए समस्या का जल्द निराकरण करने की घोषणा की थी़ दो दिनों में सरकार ने लीज नूतनीकरण करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है़ इससे रामनगर वासियों को दशहरे का बड़ा तोहफा उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया है़ वर्धा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सिंदी(मेघे) स्थित खेत सर्वे क्रमांक 104, 110, 114 में 707 प्लाट डालकर 1931 से 1961 के दौरान लीज पर दिए गए थे़ इस क्षेत्र को रामनगर के रूप में पहचान मिली़  1961 से 1991 तक पुन: लीज का नूतनीकरण किया गया़ किंतु इसके बाद लीज का नूतनीकरण नहीं किए जाने से स्थानिय नागरिकों के सामने गंभीर प्रश्न निर्माण हो गया था.

    विधायक भोयर के प्रयास रंग लाया

    स्थानीय नागरिकों ने तत्कालीन जनप्रतिनिधि व प्रशासन के पास यह मांग की़  इसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ़  राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद विधायक पंकज भोयर ने पहल करते हुए लीज नूतनीकरण का मुद्दा सरकारी स्तर पर निरंतर रखा़  वर्ष 2015 में 1991 से 2021 इस 30 वर्ष के लिए लीज का नूतनीकरण करने नगर विकास विभाग ने मान्यता दी. सरकारी निर्णयानुसार नागरिकों की लीज का नगर परिषद ने 2021 तक नूतनीकरण किया गया़ लीज की समयसीमा 2021 में समाप्त होने के कारण पुन: नूतनीकरण करने विधायक भोयर ने प्रयास किए, लेकिन सरकारी स्तर पर इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया था.

    2051 तक लीज का नूतनीकरण

    राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद विधायक पंकज भोयर ने उपमुख्यमंत्री फड़णवीस की भेंट लेकर लीज की समस्या दूर करने की मांग की थी़  सेवा पखवाड़े के समापन कार्यक्रम का 2 अक्टूबर को जिला क्रीड़ा संकुल में आयोजित किया गया था़ इसमें फड़णवीस ने समस्या को तत्काल दूर करने की घोषणा की थी़ 2 दिनों में राज्य सरकार के नगर विकास मंत्रालय के उपसचिव अनिरुद्ध जेवलीकर ने 4 अक्टूबर को लीज के नूतनीकरण के बारे में सरकारी आदेश जारी किया है़  इस आदेश के कारण रामनगर स्थित लीज धारकों के लीज का 2051 तक नूतनीकरण किया गया है़ रामनगर लीज का प्रश्न तत्काल दूर करने से विधायक भोयर ने उपमुख्यमंत्री का आभार माना़  रामनगर के नागरिकों ने भी उपमुख्यमंत्री, विधायक भोयर के प्रति आभार जताया.