Crime

Loading

महाराष्ट्र: वर्तमान में छोटे से छोटे काम या फिर बड़े काम भी ऑनलाइन माध्यम द्वारा हम करते है। फिर चाहे मोबाइल में रिचार्ज डलवाना हो या फिर इलेक्ट्रिक बिल का भुगतान करना हो आदि काम हम ऑनलाइन ही करते है, इससे हमें फायदा यह होता है की हमारा समय भी बचता है और काम जल्द हो जाता है, लेकिन जैसे ऑनलाइन व्यवहार हमारे लिए वरदान की तरह है ठीक उसी तरह अब यह शाप भी बनते जा रहा है। जी हां आइए जानते है कैसे… 

एक कॉल से गंवाए 81 हजार

आपको बता दें कि सेट टॉप बॉक्स रिचार्ज से जुड़ी समस्या को हल करने के लिए महिला को ऑनलाइन नंबर ढूंढ़ना और उस पर कॉल करना महंगा पड़ गया। जी हां दरअसल महिला ने इंटरनेट से नंबर लेकर कॉल किया। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने महिला से फोन पर रिमोट एक्सेस एप लाने को कहा। सामने आया है कि उस शख्स ने उस ऐप के जरिए महिला के खाते से 81 हजार रुपये निकाल लिए, जिससे महिला को ठगा गया है। 

क्या है पूरा माजरा?

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के विक्रोली पूर्व के कन्नमवार नगर में रहने वाली 47 वर्षीय महिला ने 5 मार्च को सेट टॉप बॉक्स को रिचार्ज कराया था। इसके लिए उसने 931 रुपये चुकाए थे। लेकिन उसने नहीं देखा कि पैसा जमा हो गया है और उसे संदेश भी नहीं मिला। एक दिन बाद उसे इंटरनेट पर कस्टमर केयर पर कॉल करने के लिए एक नंबर मिला।

ऐसे उड़ाए महिला के 81 हजार 

इसके बाद इंटरनेट पर मिले नंबर पर महिला ने कॉल कीया। लेकिन उसने कस्टमर केयर से संपर्क नहीं किया। कुछ देर बाद उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। शख्स ने कहा कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है। महिला ने युवक को अपनी समस्या बताई। फिर उस व्यक्ति ने फोन से रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद जो हुआ महिला दंग रह गई। 

मामले की शिकायत दर्ज 

महिला द्वारा एप डाउनलोड करने के बाद उसे ओटीपी मिला। उसने उस व्यक्ति को ओटीपी साझा किया। इसके कुछ ही देर बाद मोबाइल पर महिला के खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। महिला ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल महिला इस ठगी से परेशान है, ऐसे में आप भी सावधान रहे कई आपके साथ ऐसी ठगी न हो। सतर्क रहे सावधान रहे।