CSK vs DC today at 3:30 pm, know the head to head statistics of the matches between the two teams, who has the upper hand

Loading

आज दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में  Delhi Capitals vs Chennai Super Kings के बीच संग्राम होगा। अगर आज (DC vs CSK IPL 2023 Arun Jaitley Cricket Stadium Delhi) चेन्नई सुपर किंग्स जीत जाती है, तो IPL 2023 के Play-off का रास्ता साफ़ हो जाएगा। आइए जानें IPL के आरंभ से लेकर आज तक CSK बनाम DC कितने मैच खेले गए और क्या हैं DC Vs CSK के बीच हार और जीत के Head To Head आंकड़े।

IPL का इतिहास बताता है कि चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। जिसमें CSK ने 18 मैचों में बाज़ी मारी है और DC ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। DC के खिलाफ़ CSK का उच्चतम स्कोर 222 रन और न्यूनतम स्कोर 110 रहा है। जबकि, DC का CSK के खिलाफ़ उच्चतम स्कोर 198 रन और न्यूनतम 83 रन रहा है। 

गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन में आज CSK vs DC का यह दूसरा मुकाबला है। पहला मैच 10 मई को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में (CSK vs DC IPL 2023 MA Chidambaram Stadium Chennai) खेला गया था। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से पटखनी दी थी। वह IPL 2023 का 55वां मैच था। 

गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन में DC ने अब तक कुल खेले 13 मैचों में 5 में जीत हासिल की और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में 10 प्वाइंट्स और -0.572 के नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर है। 

जबकि, Chennai Super Kings (CSK) की टीम ने अब तक खेले कुल 13 मैचों में 7 में जीत हासिल की है और 5 मुकाबलों में हार और 1 मैच बेनतीजा होने के कारण IPL 2023 Points Table में 15 पॉइंट और +0.381 नेट रन रेट के साथ 2रे नंबर पर मौजूद है।

आईपीएल के हेड टू हेड आंकड़े, ताज़ा सीजन में CSK vs DC खेला गया पहला मैच और अब तक खेले गए मैचों के बाद IPL 2023 Points Table के नज़ारे बताते हैं कि CSK का पलड़ा भारी है। लेकिन, क्रिक्रेट संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है। 

आपको याद दिला दें कि CSK की टीम इस सीजन में अपना पिछला मैच 14 मई को अपने होम ग्राउंड चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में KKR से हार गई थी। वहीं, DC की टीम ने 17 मई को धर्मशाला में खेले अपने पिछले मैच PBKS vs DC IPL 2023 में PBKS को हराया था। यानी, चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मैच हार कर और दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मैच जीत कर आज मैदान पर एक-दूसरे का सामना करेगी। 

-विनय कुमार