Order: Vegetable market will remain closed for 2 days

    Loading

    अकोला. तत्कालीन जिलाधिकारी आस्तिक कुमार पाण्डेय ने तत्कालीन महापौर विजय अग्रवाल के आवेदन पर 13 जून 2018 व 4 जुलाई 2018 को जनता सब्जी बजार व पुराना बस स्टैंड के भूखंड का अग्रिम में कब्जा आदेश पारित किया. यह आदेश भाजपा सांसद और दो विधायक ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ बैठक लेकर निर्देश देने से पारित किया गया था.

    उक्त आवेदन पर राजस्व मंत्री ने 21 मई को स्थगित करने का आदेश दिया है. इंटक नेता प्रदीप वखारिया को महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और शहरी विकास मंत्री के समक्ष याचिका पर सुनवाई का अधिकार दिया गया है.

    अकोला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबनराव चौधरी और विपक्ष के नेता साजिद खान पठान ने इस मामले प्रयास किए. इसलिए राजस्व मंत्री ने व्यापारियों द्वारा किए गए पुन: आवेदन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया. यह जानकारी जनता बाजार संघर्ष समिति ने पत्र परिषद में दी है.

    इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबनराव चौधरी व मनपा में विरोधी पार्टी के नेता साजिद खान पठान, हाजी सज्जाद हुसैन, चंदु सावजी, विजय तिवारी, पंकज शिवाल, तश्वर पटेल, पंकज मणियार, हाजी सै.उमर, अनिल चांदवानी, नीलेश चिराणिया, गजानन दांडगे, मनोहर सोनटक्के, आरिफ खान, प्रकाश बालचंदानी, जीतेंद्र अग्रवाल, म.अर्षद खान, मो.युनूस, मिर्जा जाकिर बेग, शैलेश गावंडे, शैलेश राठोड़, रवि वाधवानी, कपिल रावदेव, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे.