Vaccination
File Pic

    Loading

    अकोला. अमरावती संभाग के सभी पांच जिलों में अब कोरोना वैक्सीनेशन जोरों पर शुरू है. उप संचालक स्वास्थ्य कार्यालय ने बताया कि 7 जुलाई की शाम तक विभाग में 27 लाख 35 हजार 929 लोग वैक्सीनेशन से लाभान्वित हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसार इस बीच अब जबकि 18 प्लस टीकाकरण शुरू हो गया है, टीकाकरण की गति बढ़ गई है.

    अमरावती संभाग के पांच जिलों में अमरावती, अकोला, बुलढाना, वाशिम और यवतमाल में बुधवार शाम तक 27 लाख 35 हजार 929 लोगों को टीका लगाया गया है. इसमें पहला डोज लेने वाले 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4 लाख 70 हजार 251 लोग और दूसरा डोज लेने वाले 39 हजार 95 लोग शामिल हैं.

    अमरावती संभाग में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीकों के डोज बड़े प्रमाण में उपलब्ध है. विभाग में बुधवार तक 27 लाख 95 हजार 680 डोज उपलब्ध थे, जिनमें से 27 लाख 35 हजार 929 की डोज नागरिकों को दी जा चुकी है.

    सूत्रों ने बताया कि अगले दो दिनों के लिए टीकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. 18 से 44 वर्ष की आयु के युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है. युवक-युवती उन्हें अच्छा प्रतिसाद दे रहे हैं.

    एक ही दिन में बुधवार शाम तक संभाग के सभी पांच जिलों में 64,765 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 38,000 युवाओं और लगभग 16 हजार नागरिकों को टीका लगाया गया. 60 वर्ष से अधिक आयु के 9 हजार लोगों को टीका लगाया गया. यानी टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की भारी भीड़ होने का चित्र देखने को मिल रहा है.