Home Quarantine

Loading

अमरावती. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (एक्साइज) के कर्मियों ने काटआमला परिसर में 7 मई को हाथ भट्टी शराब के साथ पकड़े गए पार्वतीनगर निवासी 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं, जिसके संपर्क में कार्रवाई करने वाले एक्साइज के निरीक्षक, 2 सहायक निरीक्षक समेत 6 कर्मचारी आए हैं, जिन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है.

अब तक नहीं लिए गए थ्रोट स्वैब
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के चलते शुक्रवार को भी इन कर्मचारियों के थ्रोट स्वैब नहीं लिए गए. हालांकि गुरुवार को ही जिला शल्य चिकित्सक डा श्यामसुंदर निगम ने मनपा स्वास्थ्य विभाग को इन कर्मचारियों की मेडिकल जांच व थ्रोट स्वैब लेने की सूचना दी थी. एक्साइज अधीक्षक राजेश कावले ने शुक्रवार को फिर से मनपा स्वास्थ्य विभाग को इन कर्मचारियों की जांच कर थ्रोट स्वैब लेने की सूचना दी.

दोबारा दी सूचना
मनपा स्वास्थ्य विभाग की टीम को थ्रोट स्वैब लेने के लिए शुक्रवार को दोबारा से सूचना दी है. इससे पहले गुरुवार को सैम्पल नहीं लिए गए थे. -राजेश कावले,अधीक्षक एक्साइज