panchayat-election

Loading

अमरावती. जिले में 553 में से 13 ग्राम पंचायतों के चुनाव निर्विरोध रहे. जबकि 3 ग्रापं में कुल सीटों में से कुछ जगहों पर वैध नामांकन प्राप्त नहीं हो पाने से यह भी निर्विरोध रहे. इस तरह शेष रही कुल 537 ग्राम पंचायतों में 4397 सीटों के लिए मतदान को अब केवल 48 घंटे शेष रह गए हैं. लगातार 8 दिनों से सुबह से लेकर शाम तक गांव-कस्बों में गरज रही प्रचार तोपें व भोंपू का शोर बुधवार को शाम 5 बजे के बाद थम जाने से ग्रामवासियों ने ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति पाई. जिससे अब गुरुवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साए में उम्मीदवारों के लिए कत्ल की रात होंगी.

13 ग्रापं निर्विरोध

जिले में 1948 मतदान केंद्र हैं. कुल मिलाकर 10 लाख 40 हजार 159 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 5 लाख 6 हजार महिलाएं व 5 लाख 33 हजार 344 पुरुष वोटर तथा अन्य 9 मतदाताओं का समावेश हैं. अमरावती तहसील में 44 ग्राम पंचायतों के लिए 180 मतदान केंद्र है. 45 हजार 585 महिला, 47 हजार 989 पुरुष व अन्य 3 मतदाता हैं. भातकुली तहसील में 35 ग्राम पंचायत के लिए 122 मतदान केंद्र पर 33 हजार 157 महिला, 34 हजार 795 पुरुष वोटर हैं. नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 47 ग्राम पंचायतों के लिए 144 मतदान केंद्रों पर 37559 महिला और 38656 पुरुष वोटर हैं. दर्यापुर तहसील में 50 ग्राम पंचायतों के लिए 183 मतदान केंद्रों पर 44171 महिला व 47296 पुरुष वोटर मतदान करेंगे

अंजनगांव सुर्जी तहसील में  34 ग्रापं के लिए 144 मतदान केंद्रों पर 33523 महिला और 36157 पुरुष वोटर हैं. तिवसा तहसील में 28 ग्रापं चुनाव के लिए 98 मतदान केंद्रों पर 32571 महिला, 33457 पुरुष वोटर हैं. चांदूर रेलवे तहसील में 28 ग्रापं के लिए 92 मतदान केंद्रों पर 21481 महिला और 22126 पुरुष वोटर हैं. धामणगांव रेलवे तहसील में 53 ग्रापं के लिए 180 मतदान केंद्रों पर 41325 महिला और 43193 पुरुष वोटर हैं. अचलपुर तहसील में 43 ग्रापं के लिए 157 मतदान केंद्रों पर 41635 महिला व 45398 पुरुष वोटर हैं.

चांदुर बाजार तहसील में 40 ग्रापं के लिए 171 मतदान केंद्रों पर 49380 महिला और 53240 पुरुष मतदाता हैं. मोर्शी तहसील में 37 ग्रापं के लिए 145 मतदान केंद्रों पर 42029 महिला व 45480 पुरुष मतदाता हैं. धारणी तहसील में 35 ग्रापं के लिए 112 मतदान केंद्रों पर 28029 महिला व 30219 पुरुष वोटर है. चिखलदरा तहसील में 23 ग्रापं के लिए 65 मतदान केंद्रों पर 13576 महिला और 14731 पुरुष वोटर है.

तो बीच की अंगुली को स्याही

चुनाव के लिए 2177 मतदान केंद्र अध्यक्ष नियुक्त है. 6745 मतदान कर्मचारी और 2078 सिपाही तैनात किए गए है. जिस क्षेत्र में इसके पहले हालहि में चुनाव हुए है. ऐसी जगहों पर बाए हाथ की तरजनी पर स्याही का निशान नहीं मिटा होगा. तो बीच की अंगुली पर मतदान पश्चात स्याही लगाने के आदेश चुनाव आयोग ने दिए है. कोरोना बाधित को मतदान समाप्त होने के 30 मिनट पहले वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. मतदान के एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों का परिसर और सामाग्री सैनिटाइज की जाएगी.

मतदान केंद्रों पर प्रवेश की जगह थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई है. किसी वोटर के शरीर का तापमान अधिक पाए जाने पर दूसरी बार टेम्परेचर नापा जाएगा. अत्याधिक टेम्परेचर पाए जाने पर संबंधित वोटर को टोकन देकर मतदान समाप्त के 30 मिनट पहले वोटिंग के लिए समय दिया जाएगा. मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों में से कोई एक आयकार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.