Vaccination

    Loading

    अमरावती. सोमवार 31 मई को शहर के सभी 14 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 45 से अधिक आयु गुट वालें लोगों का टीकाकरण शुरू रहेगा.  इन सभी सेंटरों पर अभी केवल कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है. आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों का ही प्राधान्यता से टीकाकरण किया जाएंगा.

    वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन सुबह 7 बजे शुरू होकर सुबह 8.30 बजे टोकन का वितरण किया जाएंगा. जिन लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज 84 दिन पहले लिया है. ऐसे व्यक्तियों को ही वैक्सीन का दूसरा डोज मिलेंगा. ऐसी जानकारी शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डा. विशाल काले ने दी.

    इन केद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध

    जिन नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लेना है. ऐसे नागरिकों के लिए शहर के मनपा अस्पताल भाजी बाजार, 2) यंग मुस्लिम सोसायटी सेंटर नागपुरी गेट, 3) मनपा अस्पताल मसानगंज, 4) शहरी स्वास्थ्य केंद्र महेंद्र कालनी, 5) दंत महाविद्यालय अस्पताल, 6) शहरी स्वास्थ्य केंद्र दस्तुर नगर, 7) पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय अस्पताल, 8) आयसोलेशन अस्पताल. 

    9) मनपा मोदी अस्पताल बडनेरा, 10) हरीभाऊ वाट अस्पताल, बडनेरा  11)शहरी स्वास्थ्य केंद्र विलास नगर 12) मनपा अस्पताल  बिच्छु टेकडी 13) मनपा अस्पताल  सबनीस प्लाट, व 14) तखतमल श्रीवल्लभ होमियोपैथिक अस्पताल यहां कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है. जिन लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सिन का पहला डोज 84 दिन पहले लिया है. ऐसे व्यक्तियों को ही वैक्सीन का दूसरा डोज मिलेंगा.