अब तक 3731 एफआइआर, 4151 अरेस्ट, 380 वाहन डिटेन

    Loading

    अमरावती. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 22 फरवरी से लगातार जारी लाकडाउन को सफल बनाने के लिए शहर पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करती नजर आ रही है. इस क्रम में 3 माह के भीतर पुलिस ने कुल 3731 केसेस कर 4151 लोगों को पकड़कर नोटिस देकर छोड़ा है, जबकि 380 वाहनों को डिटेन किया.

    सीपी.डा.आरती सिंह के आदेश पर शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 थानों में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ बडे पैमाने में कार्रवाई की जा रही है.

    3 माह से लगातार जारी कार्रवाई

    पुलिस ने 22 फरवरी से शहर में 45 फिक्स पाइंट लगाकर अभियान चलाया. इस मुहिम में मास्क ना लगाने, बेवजह घुमने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपत्ती व्यवस्थापन कानून के तहत एफआइआर दर्ज किया गया. जिसमें 22 फरवरी से 28 मई तक कुल 3731 एफआइआर दर्ज किये है.

    जिसमें कुल 4151 आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें नोटिस देकर छोड़ा गया. वहीं बेवजह बाइक लेकर घुमने वाले 380 लोगों के वाहनों को डिटेन किया है. शहर पुलिस की इस कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करने वालों में हडकंप मचा हुआ है.