पुलिस से मिल रही धमकियां, आयजी मीना से शिकायत

Loading

अमरावती. खामगांव से अकोला रोड पर स्पेअर पार्ट संचालक सईद उल्ला खान जबी उल्लाखान से मारपीट कर 43 हजार कैश लूटने के मामले में खामगांव पुलिस फरियादी सईद उल्ला खान पर अन्याय कर उन्हें धमका रही है, ऐसा आरोप लगाकर उन्हें व उनके परिजनों की जान को खतरा होने की शिकायत करते विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना के पास सोमवार को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है. 

शिकायत के अनुसार कार्रवाई नहीं

उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को सईद उल्लाखान को फोन आया कि बालापूर रोड पर एक ट्रक तकनीकी बिगाड के कारण खराब हो गया था. जिसके लिए स्पेअर पार्ट की आवश्यकता होने पर सईद स्पेअर पार्ट लेकर वहां पहुंचे, तभी 3 मोटर साइकिल पर 9 लोग सवार होकर आये. जिसमें से दादाराव धुंदले समेत 8 लोगों ने लूटने के उद्देश से मारपीट कर 43 हजार रुपए छीन लिये. इस बारे में खामगांव पुलिस में रिपोर्ट दी तो आरोप है कि थानेदार अंबुसकर ने रिपोर्ट लेने से इंकार कर दिया. जिससे उपविभागीय अधिकारी कोली से शिकायत करने पर खामगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिस तरह की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उस प्रकार से रिपोर्ट नहीं ली, लेकिन सिर्फ 4 लोगों को आरोपी बनाया. थाने में उनका अपमान किया गया, इस बारे में 16 अक्टूबर को एएसपी राजपुत के पास शिकायत करने गए तो वहां भी उनका अपमान किया गया. उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है, जिससे उनकी जान को खतरा हो गया है. इस प्रकरण में जांच कर उचित कार्रवाई करे. इस समय हाफिज सुलेमान, हाफिज नाजीम अंसारी, हाफिज अजमतउल्ला खान, मौलवी मुश्ताक, हाजी सिबगतउल्ला खान, मो.हशमत, कारी वजीर अली, सलीम खान, मौलवी तौसिफ, अताउल्ला खान, मौलवी मुसब, मौलवी सदरोद्दीन समेत अन्य उपस्थित थे.