मुंग की खडी फसल पर चलाया ट्रैक्टर, उमरी ममदाबाद की घटना

Loading

अमरावती: जिले की दर्यापुर में मुंग की फसल पर मोजैक की बिमारी का पार्दूभाव होने के चलते फसल बर्बाद हो रही है. ऐसे में परेशानहाल एक किसान ने अपने 16 एकड खेत में खडी मूंग की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. येवदा सर्कल के उमरी ममदाबाद गांव में किसान गोपाल डालके के खेत मे लगी मुंग की फसल पर रोग का पार्दुभाव होने पर यह परेशान था. जिससे उसने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर खेत खाली कर लिया. 

मुंह तक आया निवाला छिना
इन दिनों तहसील में मुंग की फसल पर मोजैक रोग फैल रहा है. कई किसानों द्वारा कृषी विभाग को इसकी सूचना भी दी है. लेकिन अब तक प्रभावी उपाय योजना न किये जाने से किसान परेशान है. गोपाल डालके ने भी इस बार अपने 16 एकड खेत में मुंग की बुआई की. समय पर बारिश होने से फसल लहलहा उठी जिससे डालके को अच्छी उपज की उमीद बंद गयी. लेकीन अचानक फसल पर रोग फैलने से मुंह तक आया निवाला छिनने लगा. महंगे पीक नाशको को छिडकाव के बावजूद रोग पर नियंत्रन हो न हो पाने से उन्होंने पूरी फसल ही खेत से हटा दी. 

सरकार दे मुआवजा
रोग के प्रादुर्भाव से मेरे 16 एकड खेत में लगी फसल बर्बाद हो रही है. जिससे मुझे पुरी फसल पर ट्रैक्टर चलाना पडा. शासन नुकसान का मुआवजा दे.-गोपाल डालके