सिटी बस के अनलॉक की प्रतीक्षा- नागरिक त्रस्त, प्रशासन सुस्त

Loading

अमरावती. संपूर्ण शहर अनलॉक हो चुका है, लेकिन महानगरपालिका की सिटी बस सेवा का लॉकडाउन अब भी शुरू है. सिटी बस बंद होने से शहर के आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मनपा का सत्तापक्ष भाजपा के नियोजन शून्य कामकाज का खामियाजा यात्रिओं को भूगतना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर में 70 से अधिक फेरियां बंद होने से मनपा प्रशासन को भी आर्थिक नुकसान सहना पड रहा है.

अधिकाशं ट्रेने, रापनि की बसें भी शुरू 

कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च से सिटी बसें ठप है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ चरणबध्द तरीके से संपूर्ण देश धीरे धीरे अनलॉक किया गया. अधिकाशं ट्रेनों समेत राज्य परिवहन निगम की बसें भी शुरू की गई. कोरोना के नियमों के पालन के साथ परिवहन सेवा सुचारु है. शुरू में कम दिखनेवाली यात्री संख्या भी अब बढ गई है. इसके अलावा ऑटोसमेत अन्य निजी वाहनों का आवागमन भी शुरू है. ऐसे में सिटी बस सेवा अब तक शुरू नहीं किए जाने से अचरज व्यक्त किया जा रहा है.

दुकानें खुली, यात्रा बंद

बडनेरा समेत शहर से सटे क्षेत्रों के नागरिकों को रोज़गार के लिए प्रतिदिन अमरावती आना पड़ता है. लेकिन मनपा द्वारा संचालित सिटी बस अभी भी बंद होने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  सिटी बस के अभाव में यात्रियों को मजबूरन ऑटो या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढता है. शहर में व्यापार पूर्ववत हो रहा है और अधिकांश दूकानें और प्रतिष्ठान खुल गए है. सिटीलैंड, बिजीलैंड जैसे बड़े वाणिज्यिक परिसरों में प्रतिष्ठान भी अनलॉक में शुरू किया गया. लेकिन सिटी बस अभी तक शुरू नहीं होने से अनेक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन को निर्देश 

लॉकडाउन के कारण सिटी बस सेवा को अस्थायी रूप से बंद की गई थी. कोरोना के मद्देनजर आवश्यक उपाय योजना के साथ सिटी बस शुरू करना संभव है. प्रशासन को कोरोना नियमों के अनुसार सिटी बस सेवा शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही बस सेवा शुरू होगी.-चेतन गावंडे, महापौर

हल करें समस्या 

कोरोना लॉकडाउन के बाद सब कुछ अनलॉक हो रहा है. रेलवे भी शुरू है, राज्य में बस सेवाएं शुरू हो गई है. शहर में ऑटो चल रहे है. इसलिए, आवश्यक उपाय योजना के साथ सिटी बस सेवा तत्काल शुरू करना आवश्यक है. इस संबंध में निर्णय लेने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और प्रशासन की है. नागरिकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए समस्या हल की जानी चाहिए.- बबलू शेखावत, विपक्ष नेता, मनपा

दो दिनों में होगी शुरू

सिटी बस का संचालन एक ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी पर किया जाता है. महानगरपालिका ने हर किलोमीटर के लिए रॉयल्टी तय की है. कोरोना अनलॉक के बाद ठेकेदार को सिटी बस शुरू करने के निर्देश दिए गए है. दो दिन में सिटी बस शुरू हो जाएगी.- अमित डेंगरे, उपायुक्त, मनपा