Market Rush in Wardha

    Loading

    अमरावती. जिला प्रशासन के आदेश पर सोमवार रात 8 बजे से सप्ताहभर के लिए अमरावती शहर और अचलपुर-परतवाड़ा शहर में सप्ताह भर के लिए लॉकडाउन लागू हो गया है. जिससे सोमवार को दिनभर शहर के मार्केट में रिकार्ड भीड़ रही. पूरे आठ दिनों का राशन लेने के लिए किराना दूकानों पर कतारें लगी रही.  उसी प्रकार अगले सप्ताह बाजार बंद रहने से अन्य वस्तूओं की खरीदी के लिए भी दिनभर जबरदस्त भीड़ उमड़ी. रात 8 बजे के बाद पुलिस प्रशासन ने पेट्रोलिंग कर सभी दूकानों को बंद कराया.  

    जीवनावश्यक वस्तुएं सुबह 8 से दोप.3 तक

    सोमवार 22 फरवरी की रात 8 बजे से अगले सप्ताह 1 मार्च तक अमरावती शहर व अचलपुर सिटी में लागू इस लाकडाउन के तहत जीवनावश्यक वस्तुओं की दूकानें जैसे किराना, राशन दूकानें, आटा चक्की, मेडिकल सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक ही शुरू रहेंगी. एमआयडीसी में मैनिफैक्टर व उद्योग इकाईयां शुरू रहेंगी.

    दोनों शहरों में स्कूल-कालेज, शिक्षा प्रशिक्षण, ट्यूशन क्लासेस 1 मार्च तक बंद रहेंगी. अत्यावश्यक सेवाएं छोड़कर सभी तरह के कार्यालयों में केवल 15 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है. सभी तरह की शिक्षा संस्थाओं में अशैक्षणिक कर्मी, संशोधन कर्मी, वैज्ञानिक व उत्तर पत्रिका की जांच करने वाले तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने वाले अधिकारी-कर्मचारी नियमित काम जारी ऱखेंगे.

    प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकाबंदी

    शहर व ग्रामीण में प्रमुख चौक चौराहों पर नाकाबंदी प्वाइट लगाए गए है. ग्रामीण में सीमा प्वाइट पर पुलिस चौकियां लगाई गई है, जहां प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति को रोककर पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद ही आगे जाने दिया जाएगा. शहर में 150 पुलिस अधिकारियों के साथ 800 कर्मचारी, 1 एसआरपीएफ कंपनी व 250 होमगार्ड तैनात किए जाने की योजना है. वहीं ग्रामीण में 400 अधिकारियों के साथ 1800 पुलिस कर्मी व होमगार्ड को तैनात किए जाने की योजना है.

    अचलपुर में 3 घंटे पहले बंद कराई दूकानें

    सोमवार को अचलपुर में पुलिस प्रशासन ने शाम 5 बजे ही दूकानें बंद कराई. हालांकि यहां सप्ताहभर का लाकडाउन घोषित होने से सोमवार को शाम 8 बजे तक दूकाने शुरू रखने की अनुमति थी. सोमवार के दिन जब सुबह बाज़ार खुला तो खरीदारी के लिये भीड जुटी रही. अचलपुर  जुड़वां शहर में जम कर खरीदारी चलती रही, लेकीन इस बिच 5 बजे अचलपुर के प्रभारी थानेदार एपीआई चौधरी ने अपनी पोलिस टिम के साथ बाज़ार को दबाव डाल कर बंद करवा दिया. इस पर एसडीएम अचलपुर संदीप कुमार अपार से संपर्क किया गया. जिसके बाद एसडीओ ने एपीआई चौधरी से बात की. तब तक सारे व्यापारी अपनी अपनी दुकाने बंद कर घर चले गए थे. जिससे पुलिस प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों में रोष रहा. 

    अंजनगांव में 53 पाजिटिव 

    तहसील में सोमवार की रिपोर्ट में 53 नए पाजिटिव पाए गए है. जिससे अंजनगांव फिर से कोरोना का हाटस्पॉट बनने की संभावना है. लेकिन नागरिक व प्रशासन इसे लेकर गंभिर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि सोमवार का साप्ताहिक बाजार बंद रखने के आदेश प्रशासन ने दिए है.