
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र से मिली खबर के अनुसार, यहां मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित स्वास्तिक चैंबर नाम की कमर्शियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर रात करीबन 3 बजे आग लग गई है।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने मे जुट गए, और आग पर जल्द ही काबू भी पा लिया गया है।
#WATCH | Mumbai: Fire broke out in Chembur’s Swastik Chamber. Four fire engines were sent to the spot and the fire was doused. No casualty was reported. pic.twitter.com/q7WUNbHh2Y
— ANI (@ANI) May 24, 2023
#WATCH मुंबई: चेंबूर के स्वास्तिक चैंबर में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/jOfILI6EUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2023
इस घटना में किसी के भी घायल या हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि AC में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी और पूरे बिल्डिंग में फैल गई।
गौरतलब है कि आज सुबह ही मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी शहर में कबाड़ के एक गोदाम में अचानक आग लग गयी। वहीं सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे तक आग बुझाने में जुटी रही। इस दौरान गोदाम में रखा हुआ कबाड़ पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगते ही गोदाम में मौजूद लोग बाहर आ गए थे और उन्होंने ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया था। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।