CRICKET

    Loading

    विनय कुमार

    वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर पाकिस्तान लैंड कर चुकी है। इस दौरे में पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में (Pakistan vs West Indies Series 2021) दोनों देशों के बीच 3 T20 I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

    पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले T20 सीरीज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 13 दिसंबर को कराची नेशनल स्टेडियम (Karachi National Cricket Stadium) के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज के सभी मैच इसी मैदान में खेले जाएंगे। गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह ताज़ा सीरीज पाकिस्तान के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है। क्योंकि,  ICC T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा मामलों को वजह बता कर दौरे को बीच में ही छोड़ दिया था और सीरेक आरंभ होने से पहले स्वदेश लौट गई थी। इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इससे पाकिस्तान बौखला गया था। 

    खैर, अब वेस्ट इंडीज की टीम पाकिस्तान की धरती पर पहुंच चुकी थी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश में है कि इस सीरीज में कोई मसला न उभर आए। और, दुनिया के और देश की टीमें वहां जाकर खेलें। 

    Pakistan vs West Indies

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच अब तक 134 वनडे मुकाबले खेले गए हैं,  जिसमें पाकिस्तान ने 60 जीते और वेस्ट इंडीज ने 71 मुकाबले। 3 मैच टाई हो गए। 

    T20 मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए, जिसमें 12 मुकाबलों में पाकिस्तान ने अपना झंडा गाड़ा, वेस्ट इंडीज को सिर्फ 3 मैच में ही जीत हासिल हुई। 

    पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज शेड्यूल

    T20 सीरीज

    • 13 दिसंबर: पहला मैच, कराची- शाम 6:30 बजे 
    • 14 दिसंबर: दूसरा मैच, कराची- शाम 6:30 बजे
    • 16 दिसंबर: तीसरा मैच, कराची, शाम 6:30 बजे

    PAK vs WI वनडे सीरीज

    • 18 दिसंबर: पहला वनडे, कराची- 1: 30बजे दोपहर
    • 20 दिसंबर: दूसरा वनडे, कराची- 1:30 बजेे दोपहर
    • 22 दिसंबर: तीसरा वनडे, कराची- 1:30 बजे दोपहर

    पाकिस्तान की T20 टीम 

    बाबर आजम (Captain), शादाब खान (Vice Captain), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर। 

    पाकिस्तान की वनडे टीम 

    बाबर आजम (Captain), शादाब खान (Vice Captain), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर।

    वेस्ट इंडीज की वनडे टीम

    शाई होप (Captain), डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।

    वेस्ट इंडीज़ की T20 टीम

    निकोलस पूरन (Captain), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।