मास्क न पहननेवालों से वसूला 23 लाख का जुर्माना

Loading

  • बीते 5 माह में मनपा की की कार्रवाई

औरंगाबाद. शहर सहित पूरे देश में कोरोना महामारी ने पांव पसारने के बाद उसके रोकथाम के लिए हर नागरिक को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. मनपा प्रशासन ने शहर क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूमनेवालों प्रति व्यक्ति से 500 रुपए जुर्माना वसूल रही है. लेकिन, शहर के नागरिक इस नियम को अनदेखी कर निडरता से शहर में बिना मास्क पहने घूम रहे है. इन लोगों पर लगाम लगाने के लिए मनपा प्रशासन ने 1 मई से  एक विशेष मुहिम शुरु की थी. इस मुहिम के तहत बीते 5 माह में शहर के 4 हजार 784 नागरिकों पर कार्रवाई करते हुए 23 लाख 92 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. यह जानकारी मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के प्रमुख नंदकिशोर भोंबे ने दी

उन्होंने बताया कि 5 माह पूर्व कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय के निर्देश पर प्रशासन ने शहर में बिना मास्क घूमनेवाले हर व्यक्ति से 500 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरु की थी. इसके अलावा सड़क पर थूकना, कचरा डालनेवालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. मनपा प्रशासन द्वारा 1 मई से शुरु की गई इस कार्रवाई के तहत 24 सितंबर तक बिना मास्क पहने घूमनेवाले 4 हजार 784 लोगों से  23 लाख 92 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.  यह जानकारी नंदकिशोर भोंबे ने दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी. कार्रवाई से बचने के लिए नागरिक बिना मास्क पहने घर से ना निकले. यह अपील भी मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन प्रमुख नंदकिशोर भोंबे ने  की. अंत में उन्होंने बताया कि पहली बार कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने मिलने पर उससे 500 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है. दूसरी बार  मिलने पर उस व्यक्ति पर मामला दर्ज करने का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया है.