छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण संस्था को जिलाधिकारी और मनपा कमिश्नर ने दी भेंट

Loading

औरंगाबाद. शहर के कांचनवाडी में स्थित छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण संस्था को ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी सुनील चव्हाण और मनपा कमिश्नर और प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय ने सदिच्छा भेंट दी. इस भेंट के दरमियान कलेक्टर चव्हाण और मनपा कमिश्नर पांडेय ने संस्था के हॉस्पिटल जाकर वहां के विविध विभागों का दौरा कर जानकारी ली.

संस्था का कैम्पस में घूमकर सचिव पदमाकर अण्णा मुले और व्यवस्थापन की प्रशंसा की. कैम्पस में लगाए गए विविध पौधे, हरियाली और साफ-सफाई पर खुशी जाहिर करते हुए इसकी सराहना की. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रणजीत मुले ने कलेक्टर चव्हाण और कमिश्नर पांडेय को छत्रपति शाहू महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट देकर सत्कार किया.

 इस अवसर पर मनपा के शहर अभियंता सखाराम पानझडे, मनपा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर, डॉ. सारिका कदम, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. श्रीकांत देशमुख, डेंटल कॉलेज के संचालक डॉ. सुभाष भोयर, कृषि महाविद्यालय के संचालक डॉ. दत्तात्र्य शेलके, डॉ. तलक काजी, डॉ. संगीता पाटिल उपस्थित थे.