सख्त लॉकडाउन : सड़कों पर पाए गए 190 वाहन धारक

Loading

  •  पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

औरंगाबाद. शहर में बीते शुक्रवार से जनता कर्फ्यू जारी किया गया है. जनता कर्फ्यू में लोगों को बाइक पर बिना वजह सड़कों पर निकलने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद बीते 24 घंटों में 190 वाहन धारक बिना कारण सड़कों पर घूमते पाए गए. उन वाहन धारकों के वाहन जप्त कर कानूनी कार्रवाई की गई.

 वसूला गया  जुर्माना

शहर पुलिस आयुक्तालय के अपराध शाखा के एसीपी डॉ. नागनाथ कोडे ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर के सिडको परिसर में 69, शहर विभाग में 73, छावनी विभाग में 17, वालूज में 31 ऐसे कुल 190 वाहन धारकों पर कार्रवाई की गई. इसमें 25 वाहन धारकों पर 188 धारा के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए. वहीं, 81 हजार 500 रुपए जुर्माना भी वसूला गया. एसीपी डॉ. कोडे ने बताया कि आज तक शहर में लॉकडाउन काल में 1844 अपराध धारा 188 के तहत वाहन धारकों पर दर्ज किए गए. बता दें कि शनिवार को 156 वाहन धारकों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर उनसे 75 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला था, बल्कि 188 के तहत 21 वाहन धारकों पर मामले दर्ज किए थे. इससे पूर्व शुक्रवार को शहर यातायात पुलिस ने 152 वाहन धारकों पर कार्रवाई कर 1 लाख 15 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला था. वहीं, 24 वाहन धारकों पर धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किए थे.