Honda ने यूरोप को शुरू किया 125 सीसी बाइक का निर्यात

Loading

नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) (HMSI) ने अपनी 125 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल ‘एसपी125′ का यूरोप को निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि, इसका निर्यात सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) मार्ग से किया जाएगा। सीकेडी निर्यात से आशय मोटरसाइकिल का अलग अलग हिस्सों और कलपुर्जों को अलग-अलग करके भेजने से है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि, कंपनी का ध्यान भविष्य में नए बाजारों में विस्तार करने पर है। कंपनी अगस्त 2020 में एसपी125 की 2,000 सीकेडी किट पहले ही निर्यात कर चुकी है।

एसपी 125 को बीएस-6 मानकों के अनुरूप तैयार किया है। इसे कंपनी के राजस्थान में तापुकारा संयंत्र में तैयार किया जा रहा है। एचएमएसआई ने 2001 में भारत से एक्टिवा का निर्यात शुरू किया था।