Tata Motors
File- Photo

Loading

नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कहा कि इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और नवाचार के तेज प्रयासों के फलस्वरूप उसे 2020 में 98 पेटेंट (Patent) प्राप्त हुए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये पेटेंट मुख्य रूप से सेस (CESS) (कनेक्टेड, इलेक्ट्रिफायड, सस्टेनेबल, सेफ) वाहनों से संबंधित हैं। इन पेटेंट में वाहनों के इलेक्ट्रॉनिक्स में सुधार, ध्वनि कंपन व कठोरता, पारंपरिक व उन्नत पावरट्रेन सिस्टम समेत औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट आदि की व्यापक श्रेणियां शामिल हैं।

टाटा मोटर्स के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी राजेंद्र पेटकर (Rajendra Petkar) ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स का उद्योग जगत में मानक बनने के लिये नवाचारों को पेश करने का एक समृद्ध इतिहास है। हम अपनी प्रतिभाशाली टीम को नये सिरे से सोचने और चुनौती देने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।” (एजेंसी)