Tata-Signa-3118.T
Credit:ET Auto.com

    Loading

    नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार को कहा कि उसने तीन एक्सल (10 पहिया) (3 Axle 10 wheel) में देश का पहला 31 टन वजन, जीवीडब्ल्यू GVW (Gross Vehicle Weight) वाला रिजिड ट्रक सिग्ना 3118.टी (Signa 3118.T) पेश किया है। 

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ट्रक 28 टन जीवीडब्ल्यू ट्रक की तुलना में 3,500 किलोग्राम अधिक वजन उठा सकता है, लेकिन समान ईंधन पर इसकी परिचालन लागत (Operating Cost) 28 टन वाले के बराबर है। 

    टाटा मोटर्स के व्यावसायिक वाहन कारोबारी इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राजेश कौल (Rajesh Kaul) ने कहा, ‘‘यह मॉडल बेजोड़ उपभोक्ता-केंद्रित इंजीनियरिंग का नमूना है। इसमें फ्यूल इकोनॉमी स्विच, गियर शिफ्ट एडवाइजर, टेलीमैटिक्स सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।”