तैयार रहिए देश की पहली ‘इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक’ के लिए, सिंगल चार्ज में देगी 250km की ड्राइविंग रेंज

    Loading

    नयी दिल्ली. बाइक शौकीनों के लिए खुश खबरी।  जहाँ एक तरफ पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान होकर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रुख कर रहे हैं।  वहीं अब लोगों के पास बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) के काफी और बहुदा विकल्प हैं।  लेकिन जनाब अब जब बात इलेक्ट्रिक क्रूजर (Electric Cruiser) की आती है तो, अभी तक इस सेगमेंट में ऐसा कोई भी विकल्प नहीं था।  लेकिन अब भारतीय बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक क्रूजर की एंट्री होने जा रही है।  जी हाँ कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्द ही शानदार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करने जा रही है। 

    इस क्रूजर का नाम होगा Komaki Ranger 

    अगर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस क्रूजर का नाम Komaki Ranger होगा, जो एक ही सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की शानदार ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी।  इसके साथ ही यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक भी होगी।  वहीं कयास हैं कि कंपनी अगले साल जनवरी में कोमाकी रेंजर की ऑफिशियल लॉन्चिंग कर सकती है।  हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी एक टीजर्ज इमेज साझा की है और उस पर ‘कमिंग सून’ लिखा है।  

    साथ में होगा 4 किलोवॉट का बैटरी पैक 

    इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शानदार इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जाएगा।  बताया जा रहा है कि, Komaki Ranger में 5000-वॉट की मोटर होगी।  आपको बता दें कि, यह काफी जानदार मोटर होने वाली है, जो इस क्रूजर को मुश्किल रास्तों पर भी एक अच्छा और बेजोड़ ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने वाली क्रूजर बनाएगा।  इसके अलावा, इलेक्ट्रिक क्रूजर में क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक शानदार और टॉप क्लास एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा। 

    कीमत से नहीं उठा कोई पर्दा

    देखा जाए तो अभी तक कोमाकी रेंजर की कीमत का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है, जिसे आधिकारिक लॉन्च के बाद ही बताया जाएगा।  हालांकि, इतना तो तय है कि कंपनी इसे किफायती दाम पर ही लाने की जरुर कोशिश करेगी ताकि किसी और कंपनी के इस सेगमेंट में एंट्री करने से पहले ही वह इसके बाजार को अच्छे से अपने लिए कैप्चर कर सके।  तो दोस्तों इन्तजार कीजिये Komaki Ranger का।