
नयी दिल्ली. जर्मनी (Germany) की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में एक्स3 एसयूवी का नया संस्करण बृहस्पतिवार को बाजार में उतारा। इसकी कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है।
A powerhouse with an exquisite touch of luxury is here. Introducing the new BMW X3.#THEnewX3 #EverythingXEverywhere
Visit https://t.co/ngpZlqSSAG to know more. pic.twitter.com/pH3Chkw8k5
— bmwindia (@bmwindia) January 20, 2022
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि स्थानीय स्तर पर विनिर्मित इस मॉडल के पेट्रोल से चलने वाले दो संस्करणों की कीमत 59.9 लाख रुपये और 65.9 लाख रुपये रखी गई है।
डीजल से चलने वाले संस्करण को बाजार में बाद में उतारा जाएगा। एक्स3 एक्सड्राइव30आई में दो लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। यह 6.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी सर्वाधिक रफ्तार 235 किलोमीटर प्रतिघंटा है।