File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: ऑटोमोटिव दिग्गज होंडा 6 जून को एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसे होंडा एलिवेट के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इस कार को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकता है। होंडा की इस नई एसयूवी में आकर्षक डिजाइन, बड़ा केबिन और कई आकर्षक फीचर दिए जा सकते हैं। एक बार भारत में लॉन्च होने के बाद, एलेवेट का मुकाबला मारुति की ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और वोक्सवैगन टिगुआन से होगा। आइए जानते हैं होंडा की इस नई कार के बारे में…

होंडा एलिवेट का डिजाइन

होंडा एलिवेट में एलईडी हेडलाइट्स, ब्लैक्ड आउट वाइड ग्रिल, ओआरवीएम, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, चंकी स्टाइल क्लैडिंग और मल्टी-स्पोक व्हील्स मिलेंगे। इसके अलावा कार शार्क फिन एंटीना और रियर में आकर्षक टेललैंप्स के साथ आएगी। इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर हो सकती है।

होंडा एलिवेट के फीचर्स

एलिवेट एसयूवी के केबिन में 10.2 इंच का टच पैनल इंफोटेनमेंट दिया जाएगा। इस कार में क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा यह कार कई लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी।