Dengue
File Photo

Loading

भंडारा (का). भंडारा में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच यह भी जानकारी मिली है कि जिले में डेंग्यु रोग भी अपने पांव पसार रहा है. भंडारा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 13 सितंबर तक 2878 तक पहुंच गई. कोरोना के बढ़ते फैलाव के बीच डेंग्यु के भी दस्तक देने की खबर सामने आने के बाद अब भंडारावासियों को और ज्यादा सतर्क रहना होगा.

पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण डेंग्यु ने दस्तक दी है. भ़ंडारा शहर के साथ-साथ समूचे जिले में कोरोना का कहर बढ़ रहा और अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से डेंग्यु रोग के फैलने की बात कही जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अब घर-घर में सर्दी, जुखाम, बुखार के बीच डेंग्यु के मरीज भी हैं, ऐसे में अब कोरोना के साथ जंग के बीच मौससी बीमारियों के साथ-साथ डेंग्यु का खतरा भी बढ़ गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने भंडारावासियों से अपील की है कि वे विशेष सर्तकता बरतें ताकि वे पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे और किसी रोग के शिकार न हों.