Another death from Corona, number of 27 new positives-1,027 patients

Loading

भंडारा. गुरुवार को भंडारा जिले में एक ही दिन रिकार्ड 49 कोरोना मरीज की पहचान होने की खबर ने पूरे जिले में खलबली मचाई है. देर शाम जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र परिषद में जिलाधिकारी एमजे प्रदीपचंद्रन ने की जा रही उपाययोजनाओं की जानकारी दी. जिला स्तर पर कोरोना वायरस की रोकथाम और जन जागरूकता की जा रही है. भंडारा जिले के जिला सामान्य अस्पताल भंडारा और उप-जिला अस्पताल, तुमसर में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू की गई है. सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि डाक्टर से परामर्श के लिए संजीवनी डाट इन पर पंजीकरण करें. सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक (रविवार बंद) के दौरान परामर्श लिया जा सकता है.

गुरुवार को भंडारा जिले में पाए गए रिकार्ड 49 कोरोना मरीजों में भंडारा तहसील में 4, साकोली में सर्वाधिक 27, तुमसर में 6, पवनी में 1 व लाखनी में 11 का समावेश है. इन 49 मरीजों के साथ भंडारा जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 155 तक पहुंच चुका है.

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भंडारा जिले में अब तक 1,06,515 नागरिकों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है. भंडारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गयी है कि वे अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से आरोग्य सेतु नामक ऐप डाउनलोड करें.

79 को दी गई छुट्टी
जिले में कुल 155 मरीजों में से 79 को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद छु्ट्टी दी गई है. गुरुवार को मिले पाजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की है. मध्यप्रदेश के 1 व्यक्ति, गोवा के 1 व्यक्ति,  उत्तर प्रदेश के 9 व्यक्ति, बिहार के 1 व्यक्ति और कुवैत के 1 व्यक्ति सहित कुल 13 व्यक्ति भंडारा जिले में आए हैं. इन 13 व्यक्तियों के गले के नमूने जांच के लिए नागपुर भेजे गए. सभी 13 व्यक्तियों की नमूना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. साथ ही नागपुर के 2 व्यक्ति, बीड के 1 व्यक्ति, बैंगलोर के 3 व्यक्ति,  पुणे के 3, हैदराबाद के 1, कोलकता के 2, कुल 12 व्यक्ति जिले में पहुंचे. इन 12 व्यक्तियों के गले के नमूने जांच के लिए नागपुर भेजे गए. इन सभी 12 व्यक्तियों की नमूना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. 

अब तक, पुणे, मुंबई और अन्य राज्यों से 44,765 लोग आ चुके हैं. 42,019 लोगों ने 28- दिवसीय होम क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. जबकि इस समय 2,746 लोगों को होम क्वारंटाइन में है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 8 जुलाई को कुल 105 व्यक्तियों के गले के नमूने भेजे गए हैं. इन 105 नमूने के साथ ही परीक्षण के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या 4,929 हो चुकी है.