Corona
File Photo

Loading

भंडारा (का). कोरोना महामारी में लॉकडॉउन के शुरुआती दौर में जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन के दिन बढ़ते गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होती चली गई. साप्ताहिक बाजार, बैंक, दुकानों में वर्तमान में इतनी भीड़ उमड़ रही है कि मानो कोरोना का खौफ खत्म हो गया है. घर से बाहर निकलने पर मॉस्क लगाना अनिवार्य है.

मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूलने का फरमान जारी करने के बाद भी लोग अपनी आदतों से बाझ नहीं आई रहे हैं. बाजार में कोरोना काल से पहले जिस तरह की रौनक हुआ करती थी, वैसी ही रौनक वर्तमान में भंडारा के कई चौक में देखने को मिल रही है. लोग बचाव के लिए बताए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे, इसलिए कोरोना के मरीजों में लतागार वृद्धि हो रही है.