job
File Photo

Loading

संग्रामपुर. आदिवासी बहुल संग्रामपुर तहसील में ग्रामीण अस्पताल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न संवर्ग के करीबन 35 पद रिक्त हैं. जिसमें एएनएम, जीएनएम व स्वास्थ्य सेविका समेत अन्य पदों का समावेश है. यह पद 10 जुलाई तक भरें, अन्यथा 11 जुलाई से तहसील कार्यालय के सामने अनशन करने की सूचना तहसील के बेरोजगार नर्सिंग छात्रों ने एक निवेदन व्दारा दी है. 

मरीजों को हो रही असुविधा
निवेदन में तहसील के वरवट बकाल ग्रामीण अस्पताल व संग्रामपुर, पातुर्डा, वानखेड़, सोनाला इन 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई वर्षो से उक्त पद रिक्त हैं. जिससे आदिवासी मरीजों की असुविधा हो रही है. उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही है. आदिवासी इलाके के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा मिलने हेतु उक्त अस्पतालों का निर्माण किया गया है. 

दवाई भी नहीं मिलती
जिस पर 120 गावों के लोगों की स्वास्थ्य सेवा निर्भर है, किंतु यहां पर मरीजों को दवाई भी नहीं मिलती. कई मरीजों को बाहर से दवाई खरीदनी पड़ती है. ग्रामीणों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले इसलिए उक्त पद तुरंत भरने की मांग की गई है. तहसीलदार को दिए निवेदन पर आम्रपाली वाकोड़े, मनीषा वानखड़े, काजल भोटपुर, सपना दांडगे, पूजा सोनोने, निकिता सोनोने, प्रियंका सोनोने, दीपाली बोदड़े, दीपाली वानखड़े, आंचल इंदुरकर, कविता तायड़े, पल्लवी गवई, सीमा धूंदले, पूजा तायड़े आदि के दस्तखत हैं.