kerala
File Photo

    Loading

    शेगांव. कई दिनों से बारिश ने मुंह फेरने से किसान संकट में घिरे थे, लेकिन गुरूवार को दोपहर के समय जोरदार बारिश का आगमन होने से किसानों में खुशी का वातावरण नजर आया है. विगत कुछ दिनों से शेगांव परिसर में बारिश न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन गुरूवार को संत गजानन महाराज के पवित्र दिन बारिश का शहर एवं परिसर में जोरदार आगमन हुआ जिस कारण किसानों के फसलों को जीवनदान मिलने की आशा निर्माण हुई हैं.