This is how the economy can be energized

Loading

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने देशभर में विभिन्न भुगतान प्रणालियों से होने वाले लेनदेन की दैनिक जानकारी देने की शुरुआत की है। इसके तहत केंद्रीय बैंक एनईएफटी, आरटीजीएस और यूपीआई से होने वाले दैनिक लेनदेन के साथ एटीएम से होने वाली निकासी की भी जानकारी दी जा रही है।

केंद्रीय बैंक का कहना है कि शोध और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के उद्देश्य दन आंकड़ों को जारी किया जा रहा है। इस तरह तीन जून को देशभर में एटीएम मशीनों से 4,426.92 करोड़ रुपये की निकासी की गयी। जबकि 668.88 करोड़ रुपये का लेनदेन बैंकिंग प्रतिनिधियों के माध्यम किया गया। देश में आरटीजीएस से 4.3 लाख लेनदेन किए गए, इनका मूल्य 33,632.89 करोड़ रुपये रहा। वहीं एनईएफटी से कुल 100.36 लाख लेनदेन किए गए और इनका मूल्य 62,985.75 करोड़ रुपये रहा।

यूपीआई से तीन जून को 456.26 लाख लेनदेन हुए और इनका कुल मूल्य 9,622.38 करोड़ रुपये रहा। वहीं आईएमपीएस से हुए लेनदेन का मूल्य 7,653.71 करोड़ रुपये रहा। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक दिन के लेनदेन का आंकड़ा उसके अगले कार्यदिवस में किया जाएगा। केंद्रीय बैंक जल्द ही कार्ड से होने वाले लेनदेन के दैनिक आंकड़े भी मुहैया कराएगा। इसके लिए वह रिपोर्टिेंग प्रणाली को तैयार करने की प्रक्रिया में है। (एजेंसी)