भारतीय स्टार्टअप ‘रोडज़ेन’ हुआ अमेरिकी शेयर बाजार ‘नैस्डैक’ पर सूचीबद्ध, कंपनी के अधिकारी ने कहा…

Loading

वाशिंगटन: भारतीय स्टार्टअप रोडज़ेन अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक पर सूचीबद्ध किया गया है। रोडज़ेन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) द्वारा संचालित एक प्रमुख वैश्विक वाहन बीमा प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में उभरा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को नैस्डैक पर कारोबार शुरू किया। इसके सामान्य शेयर नैस्डैक ग्लोबल मार्केट में ‘आरडीजेडएन’ नाम के तहत और इसके शेयर वारंट नैस्डैक कैपिटल मार्केट में ‘आरडीजेडएनडब्ल्यू’ नाम के तहत कारोबार कर रहे थे।

कंपनी 22 सितंबर 2023 को न्यूयॉर्क शहर के नैस्डैक में दिन का कारोबार खत्म होने के रूप में घंटी बजाएगी।रोडज़ेन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहन मल्होत्रा के हवाले एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ हम 800 अरब अमेरिकी डॉलर के वाहन बीमा बाजार को नया आकार देने में एआई की परिवर्तनकारी क्षमता के इस्तेमाल को लेकर उत्साहित हैं।” (एजेंसी)