UPPSC Medical Officer Grade II Recruitment 2024

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: सरकारी विभाग (Government Department) में अपनी सेवाएं देने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) शानदार मौका लेकर आया है, जहां UPPSC ने मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के पदों के लिए भर्ती (UPPSC Medical Officer Grade II Recruitment 2024) के आवेदन मांगे है। जारी किये गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी। यहां आप आवेदन से लेकर भर्ती की पूरी डिटेल्स जान सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी जो की 12 अप्रैल तक जारी रहने वाली है। आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है। ऑनलाइन मोड के अलावा, ऑफलाइन आवेदन जमा करने वाले व्यक्ति 30 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं। 

यहां करें आवेदन 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, यूपीपीएससी उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में कुल 2,532 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की गई है। यहां आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। 

मेडिकल ऑफिसर ग्रेड -2 के रिक्त पदों के अलावा, विभाग ने चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग में डिविजनल पब्लिकेशन ऑफिसर; यूपी पर्यटन निदेशालय में रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर; और समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय निषेध एवं सामाजिक विकास अधिकारी के पद पर भी भर्तियां निकाली है। 

जरुरी योग्यता 

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता की घोषणा अभी तक प्रशासन द्वारा नहीं की गई है, लेकिन पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा के अनुसार, मेडिकल ऑफिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। 

ऐसे होगा चयन 

UPPSC के मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के पदों पर आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और मेरिट लिस्ट राउंड सहित चार चरणों से गुजरना होगा। जिसके बाद वे चयनित होंगे। 

आवेदन शुल्क

यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर आवेदन करने के साथ ही उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जहां आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 95 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा।