
नई दिल्ली : अच्छा जॉब पाना और करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन आज के समय में अच्छी जॉब का मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। आज के टाइम में जॉब को लेकर लोगों की एक्सपेक्टेशन भी बढ़ रही हैं। उन्हें इस तरह का जॉब चाहिए। जिसमें कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्थ हों जैसे पिकप एंड ड्राप सुविधा, मेडिकल अलाउंस या इंश्योरेंस जैसी कई अन्य सुविधाएं। कुछ कंपनियां ऐसी सुविधाएं प्रदान भी कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसे जॉब की वैकेंसी सुर्खियों में हैं। जिसे जानकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे।
दरअसल, मलेशिया के क्लांग वैली में बने कन्ना करी हाउस में जॉब की वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के मुताबिक वेटर या वेट्रेस इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस जॉब में एक बेहद ही खास तरह का ऑफर भी शामिल है। जो आईफोन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को खूब पसंद आएगा। ऑफर के मुताबिक, अगर आप इस कंपनी में लगातार 6 महीने काम करते हैं तो आपको गिफ्ट के तौर पर आईफोन दिया जाएगा। ये जानने के बाद से ही लोगों में इस जॉब के लिए अप्लाई करने को लेकर खास दिलचस्पी नजर आ रही हैं।
इस जॉब से जुड़ी कुछ और आकर्षक बातें भी लिखी गई है। इस जॉब में कर्मचारी को हर घंटे के हिसाब से RM10 यानी करीब 177 रुपए दिए जाएंगे। अगर इसको महीने के हिसाब से देखा जाए तो 8 घंटे के हिसाब से ये करीब 42 हजार रुपये हो जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कर्मचारी को फ्री खाना और टेकअवे में बीस प्रतिशत की छूट की भी सुविधा है। कर्मचारी को घर से रेस्टोरेंट तक आने के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस कि भी सुविधा है। अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उनके इंस्टाग्राम या फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते हैं।