Silver futures fall on weak spot demand

इस वायदा अनुबंध में 10,704 लॉट के लिये सौदे किये गये।

    Loading

    नयी दिल्ली. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) की कीमत 12 रुपये की गिरावट के साथ 62,299 रुपये प्रति किलो रह गई।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 12 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत घटकर 62,299 रुपये प्रति किलो रह गया।

    इस वायदा अनुबंध में 10,704 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.94 डालर प्रति औंस रह गया। (एजेंसी)