Today Share Market, Share Market Update, Share Market
कारोबार में गिरावट (Share Market)

Loading

मुंबई: वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा (US Currency) के मजबूत रुख और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के बीच बुधवार को रुपया (Rupee) शुरुआती कारोबार (Early Trade) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे गिरकर 83.27 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की सतत निकासी का असर स्थानीय मुद्रा पर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.26 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में वह 83.27 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.24 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.70 पर था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 696.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।(एजेंसी)