Royal Enfield

    Loading

    नयी दिल्ली, मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) के बीच राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए 20 करोड़ रुपये देगी। यह राशि आयशर समूह द्वारा राहत कार्यों के लिए पिछले साल घोषित 50 करोड़ रुपये की सहायता के अतिरिक्त होगी।

    आयशर मोटर्स के तहत आने वाली रॉयल एनफील्ड ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु में राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करने के अलावा चिकित्सा सहायता के लिए निर्धारित राशि जारी की जाएगी।

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि एकम फाउंडेशन के सहयोग से उसने जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में एक ऑक्सीजन संयंत्र चालू किया है। रॉयल एनफील्ड तमिलनाडु के छह सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन जनरेटर के लिए सहायता भी दे रही है।