3 goats killed in leopard attack

बुधवार की रात चंद्रपुरजिले के नागभीड तहसील अंतर्गत सावर्ला गांव के एक गौशाला पर तेंदुएं ने हमला कर 3 बकरियों को अपना शिकार बनाया है।

Loading

  • गांव में तेंदुएं की दहशत

तलोधी बा. बुधवार की रात चंद्रपुरजिले के नागभीड तहसील अंतर्गत सावर्ला गांव के एक गौशाला पर तेंदुएं ने हमला कर 3 बकरियों को अपना शिकार बनाया है। इस घटना से गांव में दहशत फैली है वहीं पशुपालक का हजारों का नुकसान हुआ है.

नागभीड तहसील अंतर्गत तलोधी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सावर्ला गांव निवासी नामदेव गोंविदा गोपाले का गौशाला है। यह गौशाला जंगल से सटा होने की वजह से अनेको बार हिंसक जानवर गांव के आस पास देखे गए है। रात 1 बजे गौशाला से बकरियों की आवाज आने पर गोपाले गौशाला की ओर गया तो बाघ जंगल में भाग गया। वहां जाकर देखा तो तीन बकरिया मरी पडी थी। इससे गोपाले का हजारों का नुकसान हो गया। सूचना के आधार पर आज गुरुवार की सुबह तलोधी वन क्षेत्र सहायक के.डी. गरमडे, वनरक्षक एस.बी. पेंदाम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। गांव के पास आ रहे हिंसक जानवरों के बंदोबस्त की अपील ग्रामवासियों ने की है।