Electricity supply affected in entire Mumbai metropolitan region

Loading

बल्लारपुर. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार वहां के नागरिकों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है. इसी तर्ज पर प्रदेश के नागरिकों को 5 महीने तक 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग आम आदमी पार्टी के शिष्टमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को प्रेषित निवेदन में की है.  

इस निवेदन में आप ने कहा कि कोरोना का संकट देश भर में छाया है. लाकडाउन की वजह से नागरिकों के रोजगार छीन गए थे. इसकी वजह से लोगों पर भूखे रहने की नौबत आ गई थी. इसके बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई रियायत नहीं दी जा रही है. इसलिए शहर संयोजक बलराम केशकर की अगुवाई में निवेदन सौंपकर 5 महीने तक 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर सडकों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है. निवेदन सौंपने वालों में आप के शहर संयोजक अशोक नायडू, शहर सचिव आसिफ हुसेन शेख, अजय कसारे आदि का समावेश है.