electricity bill
Pic: File Photo/Social Media

आज विदर्भ में किसान आत्महत्या, नक्सलवाद, कुपोषण, बालमृत्यु, बेरोजगारी जैसी अनेक ज्वलंत समस्याएं है।

Loading

  • विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का आंदोलन

चंद्रपुर. संयुक्त महाराष्ट्र में विदर्भ राज्य पर अन्याय हो रहा है। आज विदर्भ में किसान आत्महत्या, नक्सलवाद, कुपोषण, बालमृत्यु, बेरोजगारी जैसी अनेक ज्वलंत समस्याएं है। कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने बजट में 67 प्र.श.की कटौति कर दी है। यदि विदर्भ का विकास करना हो तो एकमात्र उपाय पृथक विदर्भ राज्य है। इसलिए विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से 9 अगस्त क्रांतिदिन पर विदर्भ के सभी 11 जिलों में बिजली बिलों की होली जलाकर आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन के माध्यम से औद्योगिक, कमर्शियल और घरेलू बिजली के दर कम करने के साथ अन्य मांग की जाएगी। आंदोलन में शामिल होने की अपील विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष अधि। वामनराव चटप के साथ विदर्भवादियों ने की है।