भारत की ‘ऑल टाइम टेस्ट XI’ में 8 कप्तान, हर्षा भोगले ने जारी किए खिलाड़ियों के नाम, ‘इन’ दो दिग्गज खिलाड़ियों के नाम नदारद

    Loading

    – विनय कुमार

    क्रिकेट की दुनिया के नामचीन कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) खेल और खिलाड़ियों पर अपनी राय देने को लेकर बहुत मशहूर हैं। ताज़ा खबर ये भी है कि हर्षा भोगले जल्द ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series in England 2021) के कमेंट्री पैनल से जुड़ जाएंगे। इस बीच भोगले ने भारत की ‘All Time Test Playing-XI’ बनाई है। इस ख़ास टेस्ट टीम में एक, दो नहीं बल्कि टीम इंडिया के 8 कप्तानों को शामिल किया है।

    यूं तो हर्षा भोगले ने अपनी ‘ऑल टाइम टेस्ट 11’ में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल न करके जितना हैरान नहीं किया, 8 कप्तानों को शामिल करके जरूर चौंका दिया है।

    ‘CricBuzz’ से अपनी खास बातचीत में हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने भारत की ‘ऑल टाइम टेस्ट 11’ टीम जारी की। इस विशेष टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है।

    मिडल ऑर्डर की बल्लेबाजी में भी  उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रह चुके 3 भारतीय बल्लेबाजों को ही रखा है। तीसरे नंबर पर ‘द वॉल’ (The Wall Rahul Dravid) के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़, चौथे नंबर पर ‘God of Cricket’ सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और पांचवे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा एंग्री यंग मैन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Cricket Team) हैं।

    भोगले की इस पसंदीदा ‘ऑल टाइम टेस्ट इलेवन टीम’ में छठे नंबर पर भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं, जो विकेटकीपिंग-बल्लेबाज के तौर पर लिए गए हैं। 7वें नंबर पर भारत को 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 1983) दिलाने वाले क्लासिक कप्तान ‘द हरियाणा हरिकेन’ कपिल देव (Haryana Hurricane Kapil Dev) को जगह दी गई है। कपिल देव को टीम में ऑलराउंडर की भूमिका मिली है।

    हर्षा भोगले ने गेंदबाजी में भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास ने 2 महान स्पिनर और महाघातक 2 तेज गेंदबाज को लिया है। जिसमें से एक गेंदबाज ने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है।  भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble Former Captain Indian Cricket Team) और मौजूदा समय के बेहतरीन ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin off-spinner Team India) को शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाजी के लिए जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) और लेफ्ट ऑर्म पेसर जहीर खान (Zaheer Khan) को लिया गया है।

    ऐसी है भारत की ‘All Time Test Playing-XI’: 

    सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), एमएस धोनी (MS Dhoni), कपिल देव (Kapil Dev), आर अश्विन (Ravichanran Ashwin), अनिल कुंबले (Anil Kumble), जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath), जहीर खान (Zaheer Khan)।