India vs Australia SCG set to have capacity crowd for final T20

शुरूआती टी20 मैच कैनबरा के मानुका ओवल में शुक्रवार को खेला जायेगा।

Loading

सिडनी. भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के खचाखच भरे स्टेडियम में खेले जाने की तैयारी है क्योंकि न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सरकार ने सात दिसंबर से स्टेडियम पर से पाबंदियां हटा दी हैं।

पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है और आस्ट्रेलिया व भारत के बीच वनडे श्रृंखला के दौरान पाबंदियों के साथ दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हुई (स्टेडियम में केवल 50 प्रतिशत सीटों पर ही दर्शकों को अनुमति दी गयी)। हालांकि एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिक्लियान ने घोषणा की कि स्टेडियम में सात दिसंबर से पूरी क्षमता में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है।

‘द आस्ट्रेलियन’ के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार से एनएसडब्ल्यू में जीवन बहुत अलग होगा। ” इस कदम का मतलब है कि तीसरा और अंतिम टी20 अब खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जा सकता है जो मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा। शुरूआती टी20 मैच कैनबरा के मानुका ओवल में शुक्रवार को खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच रविवार को सिडनी में होगा।  (एजेंसी)